Share Market se Paise Kaise Kamayen/ शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं

Share MArket se Paise Kaise Kamayen

Share Market क्या होता है?

‘शेयर बाजार ऐसा कुंआ है जिससे सारे भारत की प्यास बुझ सकती है।’ ‘Scam 1992’ के इस डायलॉग ने निश्चित रूप से आपको रोमांचित किया होगा। क्योंकि इतना पैसा आपने शायद ही सोचा हो। लेकिन अगर हर्षद मेहता जैसे सीखने की इच्छा और लगन हो तो आप भी इस कुएं से कुछ बूंदें निकाल सकते हैं। भले ही आप नहीं जानते की Share Market se Paise Kaise Kamayen लेकिन आपकी सीखने की दृढ़ इच्छा शक्ति आपको इस काबिल ज़रूर बना देगी।

शेयर बाजार कैसे काम करता है?

Share Market की दीवानगी भारत में इस कदर है की आज हर कोई इससे पैसे कमाने की बातें करता है| आज मध्यम वर्गीय हर आदमी शेयर बाजार से पैसे कमाना सीखकर अपने पैसों को बढ़ाना चाहता है।

शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां कंपनियां अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए निवेशकों से पैसा जुटाती है और उन पैसों के एवज में निवेशक को partnership देती है। ये Documented partnership शेयर कहलाती है जिसकी कुछ Initial Value होती है।

इस प्रकार शेयर खरीद कर आम आदमी भी बड़ी से बड़ी कंपनी में भी Partnership लेकर Shareholder बन सकता है। Now जैसे जैसे कंपनी में Shareholders की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे उस कंपनी की Value बढ़ती जाती है| और कंपनी की Value बढ़ने से उसके Shares की भी वैल्यू बढ़ती है|

ये शेयर की कीमत बढ़ने से उस Shareholder के पैसे में बढ़ोतरी होती है| कई बार कुछ कारणों से शेयर की कीमतों में गिरावट हो जाती है जिससे Shareholder को नुकसान भी हो जाता है|

But इस Article में हम कई ऐसी चीज़ें बताएँगे जिनको फॉलो करके आप भी सीख पायेंगे Share Market se Paise Kaise Kamayen.

शेयर बाजार में पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो शेयर मार्केट में पैसे कमाने के कई तरीके है, But यहाँ हम Only उन तरीकों को जानेंगे जो एक आम आदमी के लायक है|

Investment

शेयर मार्केट के दिग्गज वारेन बफे और राकेश झुनझुनवाला का कहना है की अगर आप लम्बे समय तक शेयर मार्केट में बने रह कर पैसा बनाना चाहते हैं, तो आपको Investment सीखना चाहिए|

Investment से आपका पैसा अप्रत्याशित रूप से बढ़ता है जो आप किसी और तरीके से सोच भी नहीं सकते| इसमें आपका Patient, Sincerity, और सीखने की ललक काम आती है| जितना आप Patience के साथ सीखने पर Focus करेंगे, आपका पैसा आपको बढ़ता हुआ प्रतीत होगा|

Trading

Trading भी शेयर बाजार के उतार चढ़ाव से पैसे कमाने का एक तरीका है जो कई मायनों में Investment से अलग है।

वैसे तो Beginner को शुरुआत में Trading से दूर रहने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आपको Loss से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और आप नई चीजें सीख रहे हैं तो आप Trading में हाथ आजमा सकते हैं।

Intraday Trading

जैसे की नाम बता रहा है, Intraday Trading किसी Working day में ही कोई शेयर खरीदकर उससे प्रॉफिट बनाकर उसी दिन बेच दिया जाता है।

हालांकि यह जरूरी नहीं कि उस दिन Profit ही हो रहा हो, कई बार आपको Loss में भी बेचना पड़ सकता है।

इसलिए कहा जाता है कि Trading करने से पहले सीखना जरूरी है।

Future and Options Trading

Futures and options का concept Intraday Trading से अलग है।

हालांकि Futures and Options पैसे कमाने के लिए आपको समय देना चाहिए।

शेयर बाजार कैसे सीखें online

शेयर बाजार सीखने के लिए आपको आज के समय में ज्यादा Efforts की जरूरत नहीं होती।

आप चाहें तो किसी Institute से सीख सकते है, या किसी प्रोफेशनल से जो इस फील्ड में अच्छी पकड़ रखता हो।

YouTube से भी आप शेयर बाजार के बारे में सब कुछ जान सकते हैं।

Courses

शेयर बाजार सीखने के लिए आप Market में उपलब्ध कई Free और Paid courses खरीद सकते हैं।

कोई भी Course खरीदने से पहले उसकी जानकारी जरूर लें, और उसकी Authenticity जरूर चेक कर लें।

Paper trading apps

कहा जाता है कि किसी काम को करने से पहले उसकी Rehearsal जरूर कर लेनी चाहिए ताकि उसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल जाए।

Paper Trading भी शेयर बाजार की Rehearsal Technique है जो आपको बाजार का Virtual Interface उपलब्ध कराता है जिससे आप सीख सकें Share Market se Paise Kaise Kamayen.

आज के समय में कई Paper Trading apps बाजार में उपलब्ध है जो कि Virtual amount देने के साथ ही आपको गाइड भी करते हैं ताकि आप सही और प्रॉफिटेबल ट्रेडिंग कर पाएं।

Real ट्रेडिंग में आप तभी उतरें जब आप Paper Trading में महारथ हासिल कर चुके हों, अन्यथा अपना पैसा बर्बाद कर सकते हैं।

Mobile से शेयर कैसे खरीदें?

पिछले कुछ समय से बाजार में Stock Broker Apps की बाढ़ आ रखी है।

हर Broker एक से बढ़कर एक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। ताकि यूजर को शेयर बाजार में खरीद फरोख्त करने में आसानी हो।

मोबाइल से शेयर खरीदने के लिए आपको कुछ आसान से steps फॉलो करने पड़ेंगे-

  1. Install Suitable App: सर्वप्रथम अपने मोबाइल पर अपना पसंदीदा App Install करें। ध्यान रहे कि इस ऐप की रेटिंग अच्छी हो और इसके Review भी अच्छे हो।
  2. Open Demate account: अब शेयर मार्केट में Registered trader बनने के लिए Demate Account बनाएं।
  3. Create Wishlist: Demate Account बनाने के बाद अब आप अपने पसंदीदा field की सबसे अच्छी Return देने वाली कंपनियों की रिसर्च करके Wishlist तैयार कर सकते हैं। इससे आपको यह फायदा होगा कि आप इन कंपनियों पर नजर रख पाएंगे। और कुछ भी movement को आप जल्दी से भांप लेंगे।
  4. Buy a Share: अब आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने के काबिल है। इसके लिए जिस कंपनी के शेयर आप खरीदना चाहते हैं उसको Search कीजिए। इसके बाद उसके भाव और आपके बजट के अनुसार आप कितने शेयर खरीदना चाहते हैं वो संख्या डालिए। और तय किजिए की Intraday करना चाहते हैं या Investment, और खरीद लीजिए। अब अपने शेयर की कीमत घटते बढ़ते देखिए।

Profitable शेयर कैसे खरीदें?

देखिए Profitable शेयर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं, But इतना कठिन भी नहीं कि कोई न खरीद सके।

अगर आप companies की हर चीज विश्लेषण करने के काबिल है तो आप एक Profitable शेयर खरीदने में कामयाब हो सकते हैं।

शेयर बाजार में Profitable रहने के लिए आपको नीचे दी गई चीजें समझ आनी चाहिए-

  1. Owner’s Information
  2. Profit and Loss Statement
  3. Shareholding Pattern
  4. Loan
  5. Business Model
  6. Basic Ratios
  7. Future Plans

शेयर बाजार में Loss से कैसे उभरें?

वैसे तो अगर आपने शेयर मार्किट के बारे में कुछ सीखा है और Paper Trading में ईमानदारी से मेहनत की है तो अधिकतर Chances है की आपको प्रॉफिट हो, But In Case आप नुकसान में है तो नीचे दिए गए tips आपको Loss से उभरने में मदद करेंगे|

  1. धैर्य रखें: बाजार में गिरावट होने पर या नुकसान होने पर घबराएं नहीं। इस हालत में Panic करके बेचे नहीं। थोड़ा अपनी Research पर विश्वास रखें और बाजार को समय दें।
  2. पैसे को विभाजित करें: दिग्गज निवेशकों का कहना है कि अपना सारा पैसा एक ही शेयर में न लगाएं। इससे आपका loss होने की संभावना बढ़ जाएगी।
  3. अप्रमाणित खबर पर विश्वास न करें: बाजार में गिरावट होने पर कई अप्रमाणित खबर और Tips Market में आने लगती है जो कि नुकसानदायक हो सकती है। आपको ऐसी अप्रमाणित खबरों से बचना चाहिए और खुद की काबिलियत पर विश्वास करना चाहिए।
  4. Market गिरने पर खरीदें: Market गिरने पर शेयर को खरीदना एक समझदारी वाला Step होता है।

निष्कर्ष

वैसे तो धैर्य ही शेयर बाजार में सफलता की कुंजी है, But एक बार आप इस Skill को सीख लेते हैं, तो आपको शेयर बाजार में लम्बे समय तक पैसे कमाने में मदद कर सकता है| इसके साथ ही अगर आप Analysis में महारथ हासिल कर लेते हैं तो आप भी पैसे के महासागर से Not Only कुछ बूँदें, But Also बाल्टी भरकर निकाल सकते हैं|

However शेयर बाजार थोडा जोखिम भरा है, जो की Middle Class कम शिक्षित लोग Afford नहीं कर सकते| इसलिए उनके लिए Mutual Fund उपयोगी हो सकते हैं|

उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया है, हम आगे भी आपको ऐसी ही जानकारी देते रहें, इसके लिए हमारे Blog को देखते रहिये और आपकी Query कमेंट करके पूछ सकते है| हम आपको उचित जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *