How to Earn Money Online in India/ ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें

Make Money Online in India

Online पैसा कैसे कमायें?:

दोस्तों आज हम इन्टरनेट की दुनिया में रह रहें हैं जहाँ खाना मंगवाने से लेकर टिकेट बुक करवाने तक इन्टरनेट पर संभव है| बात चाहे फेसबुक चलाने की हो या Youtube पर Videos देखने की, हम सब इन्टरनेट पर दिन का कुछ समय इन सब पर मनोरंजन करते ही है| और अगर इसी Internet से हम जान लें की How to Earn Money Online in India तो ‘सोने पे सुहागा’ वाली बात हो जाएगी|

So क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम इन्टरनेट से पैसे कमा सकते हैं?

तो इस Article में हम लाये हैं कुछ ऐसे तरीके जो आपको बताएँगे How to Earn Money Online in India. ये तरीके आपको पैसा देने के साथ ही Work Freedom भी देंगे जो की कई नौकरियों में पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाते|

Content Writing:

क्या होती है Content Writing:

दोस्तों अगर आप Part Time पैसे कमाना चाहते हो और सर्च कर रहे हो की How to Earn Money Online in India, Then content writing आपके लिए काफी मददगार हो सकता है| इसके लिए सबसे जरुरी है की आपको किसी भी Topic पर अच्छा लिखना आता हो जो की ऑडियंस को आकर्षित भी करे|

जैसा की आप जानते हैं की इन्टरनेट की इस दुनिया में ‘Content is the King’, और जो अच्छा Content देगा वो ही आगे बढेगा| इसलिए आपको चाहिए की आप अपने Content को अच्छे से Explain कर सकें| ताकि आपको बेहतर Results मिल सके|

Make Money Online in India

Content Writing से पैसा कैसे कमायें:

शुरुआत में आपको कुछ Samples बना कर रखने होंगे ताकि आप अपने Resume या Portfolio में दिखा सको| आप स्वयं उस Content को वेबसाइट Owner के नजरिये से देखें, अगर आप उससे संतुष्ट हों तो आगे की प्रोसेस शुरू करें|

अब आपको इन्टरनेट पर Freelancing Websites जैसे की Upwork, Freelancer, Truelancer, और Fiverr आदि Websites पर अपना Account बनाना होगा जो की आसान सी प्रक्रिया है| इसमें आपको अपनी बेसिक Details के साथ ही Sample Articles डालकर अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा| अगर आप कहीं काम कर रहे हो तो वो भी इसमें डाल सकते है जो की आपको काम दिलाने में मदद करेगा|

एक बार काम मिलने के बाद आपको मिली Deadline के अनुसार काम को पूरा करके Client को देना होगा जो की आपको Payment करेगा और आपके साथ काम के Experience के अनुसार website पर रिव्यु देगा जो की आगे काम मिलने में Helpful होगा|

Video Editor:

क्या है Video Editing:

हम जानते हैं की पूरी दुनिया Videos के पीछे पागल हो रही है, फिर चाहे वो लम्बे Youtube Videos हो या Short Reels. ये Videos कई प्रकार के होते है जो Society में कई प्रभाव डालते है|

इन Youtube Videos और Reels का इतना क्रेज है की हमारे कीमती Time का कुछ भाग इनको Scroll करने में निकल जाता है|

तो क्यों न इस Time को Productive बनाये और सीखे How to Earn Money Online in India ?

Video Editing से पैसे कैसे कमायें:

अगर आप Video Editing के Field में नए है और इसमें आपकी रूचि है तो आपको कुछ मेहनत इस Skill को सीखने के लिए करनी होगी| शुरुआत में आपको ये Slow लग सकता है लेकिन एक बार Concept पर पकड़ होने के बाद आप इस फील्ड के Master बन सकते है|

विडियो एडिटिंग सीखने के लिए आप कई Youtube Videos के साथ ही कई Video Editing Softwares जैसे की सहारा ले सकते है|

शुरुआत में आपको अपने स्तर पर कुछ Videos पर काम करना होगा जो आपके Working Style और Experience को अच्छे से Show कर सके| इन Videos को आपको Freelancing Websites पर Portfolio के रूप में रखना होगा|

काम करने के बाद एक अच्छा Feedback आपके आगे की Journey के लिए फायदेमंद रहता है, और आपके Confidence को बढ़ावा देता है जिससे आप कई और Projects पर काम करने का उत्साह दिखाते है|

Graphics Designing:

Graphics Designing क्या होती है?:

दोस्तों, Graphics Designing का Internet की दुनिया में अहम योगदान है| किसी Company के Logo से लेकर उसके products की branding सब Graphics Designing पर ही निर्भर है|

आजकल Social Media के ज़माने में जहाँ सब Products ऑनलाइन उपलब्ध है, तो उनके Advertisement के लिए कई चीज़ों की जरूरत पड़ती है जिनमें Graphics Designing का बहुत बड़ा Role माना जाता है| इससे Company के प्रोडक्ट की Image बनती है और उसकी Sales बढ़ती है|

Graphics Designing से पैसे कैसे कमायें?:

अगर आपको भी ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग आती है, तो आप भी Freelancing Websites पर अपना काम बेचकर मोटा पैसा बना सकते है|

अगर आप इस फील्ड में नए है और कुछ नया करने का जज़्बा है तो आप कुछ समय Graphics Designing Youtube से Free में सीख सकते है, इसके लिए आपको कुछ Softwares जैसे की Adobe Photoshop, Canva, और Adobe Illustrator की मदद लेनी पड़ेगी|

इस फील्ड में Creativity होनी बहुत जरूरी है| नए Ideas जो Customers को Attract कर सके, आप उनको बेचकर पैसा कमा सकते है| रंगों का बेहतरीन तरीके से कैसे Use करते है, इसका आपको ज्ञान होना चाहिए|

इसके लिए आपको पहले कुछ Products खुद design करके अपना Portfolio तैयार करना होगा| जिससे फ्रीलांसिंग Websites पर काम मिलने में आसानी हो सके|

अब आपको काम इस प्रकार से करना है की Client अच्छा Feedback दे जिससे आपको आगे भी काम मिलता रहे|

Blogging:

क्या होती है Blogging:

दोस्तों, अगर आप लिखने के शौकीन है और Internet और किसी खास Field की अच्छी समझ है, तो Blogging आपके लिए कल्पवृक्ष की भाँती काम करेगा| Blogging न केवल आपके शौक को पूरा करेगा बल्कि आपको कुछ समय बाद एक अच्छी खासी Income देना शुरू कर देगा|

पिछले कुछ सालों में जब से internet का उपयोग बढ़ा है, सूचनाओं का Consumption भी उतना ही बढ़ा है| और साथ ही बढ़ा है Blogging का क्रेज| ये जानकारियाँ और सूचनाएं जो हर समय Google पर उपलब्ध रहती है, केवल Blogging से ही संभव हो पाती है|

Blogging से पैसे कैसे कमायें?:

Blogging शुरू करने का पहला चरण ये है की आपको किसी विषय की गूढ़ जानकारी हो और आप उसे आसान भाषा में समझा सकें ताकि ज्यादा से ज्यादा Trafic आपकी Website/ब्लॉग पर आये| जिससे आपको ज्यादा फायदा हो|

अब आपको एक अच्छा सा Domain Name सोचकर उसे किसी अच्छे Domain Provider से खरीदना है, इसके लिए आप GoDaddy या Hostinger (Domain Providers) की Sites विजिट कर सकते है| इन Sites पर अलग अलग प्लान्स होते है जो की आप अपने Convineince के हिसाब से खरीद सकते है|

इसके बाद आपको Hosting खरीदनी पड़ेगी, जो की आप उन Sites से भी ले सकते है जहाँ से आपने Domain खरीदा है| अब कुछ Setups के बाद आपकी website Google पर Available हो जाएगी|

अब आप अपनी website/Blog को अपनी इच्छा के अनुसार Customise करके उसे Attractive बना सकते है|

इसके बाद आपको चाहिए की आप उस पर Consistency के साथ Blogs लिखें, और कोशिश करे की उस पर ज्यादा से ज्यादा Visitors आएं जिससे आपकी website गूगल पर अच्छी Postion पर Rank करें|

इससे आपकी website/Blog Advertise करने के लायक हो जाएगी जिससे आप पैसा बना पाएंगे|

एक बार आपकी Website पर Organic Traffic आने लग जाए तो आप गूगल Ads के लिए Apply कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है|

YouTube:

क्या है YouTube?:

YouTube को Online Money Making Ideas में सबसे बेहतरीन माना जाता है| ये , How to Earn Money Online in India का आज के समय में सबसे अच्छा Source है|

पिछले कुछ टाइम से YouTube पर Channels की बाढ़ आ गयी है| ये चैनल न केवल आपका मनोरंजन करते है बल्कि आपको कई चीजें जो आप सीखना चाहते है, आपकी मदद करते है| फिर वो चाहे कोई नया Skill हो या सूचना, आप YouTube से सीख सकते है|

YouTube से पैसे कैसे कमायें?:

अगर आपमें भी कुछ खास Skill या ज्ञान है जो आप दुनिया तक पहुंचा सकते है , तो आप YouTube से पैसे कमा सकते है|

यदि आप Camera के सामने आने से डरते है तो आप चाहे तो Faceless Videos भी बना सकते है|

आपको अपने Videos को सही Audience तक पहुँचाना है जिससे वो आपके Channel के साथ Engage हो जाए और आगे जब भी जरूरत हो तो आपके चैनल पर ही आये|

इस प्रकार एक समय के बाद अच्छे Views आने पर आप चैनल को Monetize कर सकते है, या किसी ब्रांड का Promotion करके पैसे कमा सकते है|

Web Developer:

क्या होती है Web Development:

आज के समय में Companies Websites से ही अपने Targeted Audience तक पहुँच बना रही है| ये तरीका न केवल उनका समय बचाता है बल्कि अपने Products and Services का अच्छे से Marketing भी करता है|

ये Websites कंपनियों की Assets होती है जो उनको लम्बे समय तक पैसा बना कर देती है|

अगर इन Websites का User Interface अच्छा है और Customers को Attract कर रहा है तो Customer बार बार उस Website का उपयोग करेगा| इसी Mindset को लेकर कम्पनियां Web Developers को Hire करती है|

ये Web Developers कंपनियों के Business और Customers को समझ कर Websites बनाते है जिससे उसकी जरूरतें पूरी हो सके|

Web Development से पैसा कैसे कमायें?:

अगर आप भी Search कर रहे है How to Earn Money Online in India तो Web Developer भी आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता है अगर आपको Coding में थोडा भी Interest है तो|

आपको सबसे पहले Coding सीखनी होगी जो आप YouTube से सीख सकते हैं|

इसके बाद आपको Latest Coding Language सीखनी होगी जो की कंपनियों की जरूरत होगी| ये सब करने के बाद आपको अपना Portfolio बनाना होगा जो की Attractive हो और जिसको कंपनियों में भेजा जा सके|

Share Market

शेयर बाजार क्या होता है?:

शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहाँ कंपनियां Fund जुटाने के लिए स्वयं को list करवाती है| इससे वे आम आदमी से Fund लेकर उनको Share Holder बनाती है|

Share Market से पैसे कैसे कमायें?

शेयर बाजार से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है| लेकिन Investment उनमें सबसे महत्वपूर्ण तरीका है|

Investment सीखकर आप बहुत सारा पैसा बना सकते है|

तो दोस्तों, ये थे कुछ तरीके जिनसे आप Online पैसे कमा सकते है| आपको ये आर्टिकल How to Earn Money Online in India without Investment कैसा लगा हमें बताईये ताकि हम आगे भी ऐसी Helpful Articles आपके लिए लेकर आएं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *