How to become rich working 9-5/ नौकरी करते हुए भी अमीर बनाएंगी ये आदतें

How to Become Rich

अधिकतर लोग मानते हैं कि अमीर होने का मतलब है 9 से 5 की नौकरी को छोड़कर अपना बिजनेस बना कर मोटा पैसा कमाना। लेकिन यह सच नहीं है। क्या हो अगर आपकी जॉब ही आपको लंबे समय तक मोटा पैसा बनाकर दे। हां, आप भी नौकरी करते हुए अमीर बन सकते हैं अगर आप कुछ चीजों का पालन करें जैसे की अवसरों को पहचाना, Financial habits, और समझदारी भरे निर्णय। यह Article आपको आपकी जिज्ञासा How to become rich working 9-5 का संतोषप्रद जवाब देगा।

कभी कभार अमीर होने का मतलब अपनी जॉब छोड़ना नहीं बल्कि अपना Perspective और Mindset बदलना भी होता है। मतलब कि, क्या आप वह सब देख पा रहे हो जो और सब छोड़ रहे हैं? क्योंकि अगर आप भी वही देख और कर रहे हैं जो अन्य Middle Class लोग कर रहे हैं तो आप बहुत कुछ छोड़ रहे हैं।

यह Article आपको सिखाएगा की How to become rich working 9-5 बस आप कुछ Steps को Follow करते रहिए।

पैसे को काम पर लगाइए:

दोस्तों, पैसों के लिए तो हर कोई काम करता है| लेकिन क्या हो अगर पैसा आपके लिए काम करने लग जाए| हाँ, यह Possible है अगर आप अपना Mindset Change करके उस पैसे को सही जगह उसे करे|

आज हर कोई बहुत सारा पैसा कमाना तो चाहता है लेकिन उसके लिए अपने को तैयार कोई नहीं करना चाहता| अपने पैसे को काम पर लगाने के लिए आपको कई चीज़ें सीखनी जरूरी है जो आपको सिखाएगी How to become rich working 9-5.

पैसे को काम पर लगाने का मतलब है की आप ऐसी Skills सीखें जो आपके सोते हुए भी पैसे को बढाने का काम करे|

ये Skills है शेयर बाजार में निवेश, Mutual Funds में निवेश, Startups में निवेश, और Real Estate में निवेश जो आपके पैसों को बढ़ाने में मदद करते हैं|

अपनी बचत का कुछ हिस्सा हर महीने आप इनमें निवेश करके अपने पैसे को काम पर लगा सकते हैं|

अन्य आय का स्त्रोत बनाएं:

एक Income Source आज के समय में गरीबी का सूचक है| ये दिखाता है की आप पैसे कमाने के प्रति जागरूक नहीं है और कुछ नया नहीं सीखना चाहते|

अगर आप एक ही Income Source पर निर्भर हैं तो यकीन मानिए आप जीवनभर गरीबी में जीवन यापन करने वाले है अगर आपके पास पैतृक संपत्ति नहीं है तो। केवल एक Earning Source के बूते आप सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं ना की अमीरी भोग सकते हो।

आज जब कई तरह की सुविधाएं जैसे कि Internet और Guidance तो आपको इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए अन्य Income Source बनाने चाहिए ताकि आप ज्यादा पैसा बनाकर अपने सपने How to become rich working 9-5 को पूरा कर सकें।

आप कई Offline या Online Courses करके अपने Skills को बढ़ा सकते हैं जो आपकी Income को बढ़ाएंगे।

ऋण समझदारी से लें:

दोस्तों, ज्यादा सुविधाओं और इच्छाओं के चलते आज हर कोई ऋण लेकर अपने शौक पूरे करने में लगा है।

इस कश्मकश में वो यह भी भूल जाता है कि शौक पूरे करने से ज्यादा उसकी जरूरतें मायने रखती है। वो यह भूल जाता है कि वो ऋण लेकर अपना शौक तो पूरा कर लेगा लेकिन उसकी किश्तें उसको कंगाल कर सकती है।

दोस्तों अपनी हैसियत से ज्यादा ऋण लेना एक बेवकूफी भरा निर्णय हो सकता है।

अगर आप सच में जानना चाहते हैं How to become rich working 9-5, तो आपको ऋण लेने से पहले समझदारी दिखानी होगी।

आप किस जगह से ऋण ले रहे हैं? किस दर पर ले रहे हैं? दूसरी जगह से किस दर पर मिलेगा? क्या इनकी किश्तें चुका कर मेरे पास बचत होगी? इन सवालों को खुद से पूछ कर आप एक Smart Decision ले सकते हैं, जो आपको अनचाहे बोझ से बचाएगा।

बचत और निवेश की योजना बनाएं:

दोस्तों बचत और निवेश एक अमीर आदमी की जिंदगी में बहुत बड़ा Role Play करते है। अगर आप अपनी तनख्वाह में से एक अच्छा पैसा बचा रहे हैं तो यकीन मानिए आप बहुत जल्द अमीरी की तरफ बढ़ने वाले हैं।

किसी समझदार अमीर महापुरुष ने कहा है कि ‘खर्च करने के बाद मत बचाइए बल्कि बचाने के बाद खर्च कीजिए।’

इस बचे हुए पैसे को आप समझदारी के साथ निवेश करके और अधिक पैसा बना सकते हैं।

निवेश करने के लिए आप अपनी समझ या किसी प्रोफेशनल की हेल्प ले सकते हैं। निवेश करने के साथ ही आप अपने निवेश को समय-समय पर Manage और Track करते रहें। जिससे आपके निवेश पर बाजार का कोई असर न पड़े।

खर्चे कम करें:

कभी भी दूसरों की Lifestyle और उनकी Luxuries को देखकर उनसे अपनी तुलना ना करें। इससे आपका खर्च बढ़ेगा जिससे आपकी बचत और निवेश पर प्रभाव पड़ेगा।

अगर आप नौकरी करते हुए भी अमीर बनना चाहते हैं तो यह सबसे सरल उपाय है की अपने खर्चों को नियमित रूप से देखते रहें।

अगर आप उन चीजों पर खर्च कर रहे हो जो आपके लिए जरूरी नहीं है तो जल्दी ही आपकी बचत कम होती जाएगी और आपका अमीर बनने का सपना बस सपना ही रह जाएगा।

निष्कर्ष:

इस Article से यह बात समझ आती है की नौकरी करते हुए भी अमीर बनने के लिए आपको दो चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जो की एक है बचत और दूसरी है समझदारी पूर्वक निवेश।

अगर आप इन सब चीजों का अनुसरण लंबे समय तक ईमानदारी पूर्वक करते हैं, तो आप कुछ ही समय में अमीर बनने के करीब पहुंच जाएंगे।

उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया है, ऐसे ही और भी आर्टिकल आपको मिले इसके लिए यह ब्लॉग को देखते रहें,धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *