What is Freelancing
आज के समय में Work-Life Balance एक गहन मुद्दा बना हुआ है, जहाँ कोई कहता है की Week में 70 घंटे से ज्यादा समय Office में बिताना चाहिए वहीँ कई देश 4 Days Week की निति अपनाकर अपने Workers की Physical और Mental Health का ध्यान रख रहे है| इसी कशमकश में Internet Community ने Freelance Work from Home का Concept देकर कई workers के साथ कई National और International कंपनियों को लाभ पहुँचाया है|
यह Freelance Work from Home Culture अब धीरे धीरे भारत में भी दिखाई दे रहा है जो कई कंपनियों को अच्छा Talent ढूंढ़कर काम करवाने में वरदान साबित हो रहा है| इससे उनके Resources, Effort, और Time के साथ साथ पैसे की भी बचत हो जाती है|
इस Article में हम Freelancing से जुड़े कई Factors जानेंगे जो आपके इससे जुड़े सवालों का जवाब देंगे|
Where to Start Freelance Work from Home:
दोस्तों, Work from Home concept अभी भारत में शुरुआती चरण में है और कई कंपनियों ने इसे अपनाकर अपनी Productivity बढ़ाई है जो की अन्य कंपनियों के लिए उम्मीद है|
यह Concept इस प्रकार काम करता है की चाहे आप Beginner Level पर हो या Advance Level पर, आपको आपके स्किल्स के अनुसार Best Work Opportunities मिल जाती है बशर्ते आपको अपने काम की बारीकियां पता हो|
Internet पर कई Websites उपलब्ध है जो आपको उचित कंपनियों में Freelance Work दिलाने के साथ ही Payments में Transparency की सुगमता प्रदान करती है| ये Websites एक मध्यस्थ की तरह काम करती है जो Employee और Employer दोनों के बीच सामंजस्य बनाकर उनसे Commission लेकर काम करती है|

List of Freelancing Websites in India:
वैसे तो कई Freelancing Websites in India अपनी Services दे रही है, लेकिन यहाँ हम उन Authentic Websites की लिस्ट दे रहे हैं जो कई Freelancer के द्वारा Trusted है और Recommend करी हुई है| ये Websites आपको Freelance Work from Home ढूंढने की सुगमता के साथ ही Employers में आपकी विश्वसनीयता बनाये रखने का काम करती है जो आपको आगे भी काम मिलने में सहायता करता है| 1. Upwork 2. Fiverr 3. Truelancer 4. Freelancer 5. Guru 6. Toptal 7. PeoplePerHour 8. 99Designs 9. FlexJobs 10. Simply Hired
Freelance Work from Home for Beginners:
दोस्तों, Beginners के लिए इस Culture में काम लेना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, लेकिन अगर आप अपना Portfolio अच्छा बना कर रखें तो आपको आसानी से काम मिल सकता है|
आपको चाहिए की आप beginner level के लिए कुछ अच्छे Samples बनाकर रखें ताकि आप Proposal भेजते समय उनको Employer के सामने रख सकें और अपनी स्किल्स और काबिलियत दिखा सकें| इससे आपको पहला काम मिलने में आसानी होगी| और अगर आप उस Project को Employer की जरूरत की अनुसार कर देते है तो आपकी Freelancing की राह आसान होती जायेगी|
Freelance Work from Home for Students:
आज के समय में हर कोई चाहता है की वह कुछ पैसा कमाए और अपने हिसाब से ज़िन्दगी जी सके| उसे किसी से पैसे माँगने की नौबत ना आए| इसी विचार को ध्यान में रखकर भारत में भी कई Students काम ढूंढते हैं| अपनी स्किल्स के अनुसार वे काम ढूंढते है और कईयों को सफलता भी मिलती है|
अगर आप भी एक Student है और कोई Skill/Talent आपमें है तो आप इन Freelancing Websites पर अपना Proposal भेज सकते हैं, बशर्ते आप काम को समय पर कर सकें| इससे Employer आपको अच्छी Rating देगा जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी|
How to Start Freelancing work?:
- Choose Suitable Freelancing Website
- Register yourself
- Create Profile
- Search for Work
- Create Attractive Proposal
- Complete work
- Get Payment
- Leave a Feedback
Benefits of Freelance Work from Home:
Freelancing एक पश्चिमी व्यवस्था है जिसे धीरे धीरे भारत में भी अनुसरण किया जा रहा है। इसके कई फायदे है जो Employee और Employer दोनों की Productivity पर दिखाई देते हैं जैसे कि –
- इसमें कहीं आने जाने की जरूरत नहीं होती और समय की बचत होती है। आपको समय का पाबंद होने की जरूरत नहीं होती, अपनी सुविधा के अनुसार आप काम को समय दे सकते हैं।
- इसमें आपको Interview के लिए लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ता और आप भीड़ का हिस्सा बनने से बचते है।
- आप एक ही Platform पर एक ही समय में कई कंपनियों में Proposal भेज सकते हैं।
- इससे आप फालतू की Office Politics से बचे रहते हैं और अपने Skills के अनुसार पैसे कमाते है और नई Opportunities मिलती रहती है।
Do’s and Don’ts in Freelancing:
अगर आप किसी काम में सफल होने के विचार से काम शुरू करते हैं तो सबसे पहले उसमें करने और न करने वाले तथ्य जानने चाहिए ताकि आपकी Progress में कोई problem ना आए। तो जब बात हो पैसा कमाने की तो इसमें कोई कमी नहीं रखनी चाहिए।
नीचे दिए गए Do’s and Don’ts फॉलो करके आप अपनी गलतियों को नगण्य करके एक Smart Freelancer बन सकते हैं।
- अपने Profile और Proposal में झूठ न बोलें। आपको जितना काम आता है उतना ही दिखाएं।
- किसी प्रोजेक्ट पर Bid करते समय Attractive Proposal बनाएं।
- प्रोजेक्ट को समय पर कंप्लीट करने की कोशिश करें। इससे आप पर विश्वास किया जाता है।
- अगर आप Beginner हैं तो एक समय में एक ही काम करें, ज्यादा का लालच आपके काम को प्रभावित कर सकता है।
- शुरुआत में Experience पर ध्यान दें, पैसे पर नहीं। Experience आने पर पैसा अपने आप बढ़ जायेगा।
निष्कर्ष:
Freelancing से पैसा कमाना आम बात हो गई है और हर कोई Freelance Work from Home करना चाहता है क्योंकि इसमें आप पर कोई दबाव नहीं रहता और आप अपने परिवार को भी समय दे सकते हैं।
इस Article में कई चीज़ें समावेशित की है, लेकिन अगर आपको कोई Doubt है तो comments में पूछ सकते है।