Free Courses for Skill Development
दोस्तों पिछले कुछ सालों की Reports देखें तो समझ आता है कि भारत सहित कई देश बेरोजगारी की चपेट में है। और सभी अपने स्तर पर इससे निपटने के कदम उठा रहे हैं जिनमें नौकरियों में भर्ती निकालने के साथ ही लोगों को रोजगार के काबिल बनाने वाले तकनीकी प्रशिक्षण भी शामिल है। भारत में भी कई ऑफलाइन और ऑनलाइन Free Courses for skill Development शुरू किए गए हैं जो आपको पैसे कमाने लायक Skill सिखाकर आपको बेरोजगारी के दंश से मुक्त करते है।

इस Article में हम देखेंगे कई ऐसे Free Skill Development Courses जो न केवल आपको बेरोजगारी से निकालेंगे बल्कि आपको इस काबिल भी बनाएंगे की आप अन्य लोगों को रोजगार दे सको।
कितने तरह के Free Skill Development Courses होते हैं?:
वर्तमान समय में कई तरह के कोर्स चलाए जा रहे हैं उनमें से नीचे दिए गए कोर्स प्रमुख है।
Short Term Free Skill Development Course:
यह कोर्स वह कोर्स होते हैं जिनमें इंडस्ट्री और बाजार की जरूरत को देखते हुए Skills सिखाई जाती है। यह कोर्स 1 महीने से लेकर 6 महीने तक हो सकते हैं। इन Free Skill Development Courses के समापन के बाद में आपको Real Industrial Exposer के साथ ही एक Certificate दिया जाता है।
Online Course:
आजकल Online Courses बहुत प्रचलन में हो रहे हैं। यह कोर्सेज न केवल Learner और Teacher के समय को बचाते हैं, बल्कि उनको अपने पसंद की जगह पर सीखने और सिखाने की सुविधा भी प्रदान करते है।
भारत सरकार के साथ साथ विदेश की कई नामी कंपनियों ने भी Market Requirement को देखते हुए अपने Free और Paid courses बनाए है जो आपको एक क्लिक पर उपलब्ध होते हैं।
भारत सरकार के eSkill India और Swayam के साथ ही Google का Digital Garage Courses आपको Basic Technical Skills से लेकर Advance Technical Skills जैसे AI और Machine Learning की भी ट्रेनिंग प्रदान करते हैं।
Domain Specific Course:
ये Courses किसी Particular Field जैसे किसी उभरती तकनीक या Professional Skill की ट्रेनिंग करवाते हैं।
Language Training:
इन Courses में कंपनियां Local और International Market में Employability पर फोकस करते हुए Learners को नई लैंग्वेज सिखाती है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY):
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना (PMKVY) भारत सरकार के Skill Development and Entrepreneurship मंत्रालय की योजना है जिसका उद्देश्य युवा वर्ग को Outcome based Skill Training देना है जिससे वे रोज़गार पाने के साथ ही अपनी आजीविका चला सके|

क्या PMKVY फ्री कोर्स है?:
हाँ, PMKVY एक फ्री कोर्स है जो प्रत्येक शहर में चलाया जाता है|
What is PMKVY eligibility ?:
इसके लिए आपकी उम्र 15-45 होनी चाहिए और साथ ही आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|
National Skill Development Mission:
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
National Skill Training Institutes
eSkill India
Swayam
Skill India Digital Hub
Craftsmen Training Scheme
Skill Development Courses के क्या फायदे है?:
Free Courses for Skill Development बहुत बड़ी Range में फायदे प्रदान करते है जो एक बेरोजगार आदमी को इस काबिल बनाता है की वह खुद कमाने के साथ ही कई और लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराता है|
Enhanced employability:
Free Skill Development Courses करने के बाद आप रोजगार के काबिल बन जाते है| आपको चाहिए की आप एक Field चुनें और उस कोर्स के लिए अपना Enrollment करवा लें ताकि आप नए रोजगार के अवसर बना सकें|
Increased income potential:
Skill Development Courses करने के बाद आपकी Income बढ़ने लगती है।
Entrepreneurial opportunities:
ये Courses न केवल आपको रोज़गार के काबिल बनाते हैं, बल्कि आपको स्वयं का Bussiness शुरू करने की Opportunity भी देते हैं। इससे आप स्वयं के साथ ही कई अन्य लोगों को भी रोज़गार देते हैं।
Self-reliance:
Free Courses for Skill Development करने के बाद आप किसी पर Depend नहीं रहते।
Access to industry-relevant skills:
Skill Development Courses करने के दौरान आपको Industry level की ट्रेनिंग दी जाती है जो आपको जॉब लगने पर आगे बढ़ने में मदद करती है।
कैसे करें Skill Development Courses?:
जैसा कि इस article में बताया गया है कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के कोर्स कर सकते हैं।
Online Courses कई नामी कंपनियों द्वारा चलाए जाते हैं जो आप उनकी Websites पर जाकर आसानी से कर सकते हैं। ये कोर्स आप Paid या Free अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं जो Basic और Advance होते हैं।
Government द्वारा चलाए जाने वाले Course करने के लिए आपको अधिकृत केन्द्रों पर जाकर स्वयं को पंजीकृत करवाना होगा। इसके बाद आप ये कोर्स कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
इस प्रकार आप Free Courses for Skill Development करके अपने को बेरोजगारी से मुक्ति दिला सकते हैं। और साथ ही कई लोगों को भी रोज़गार प्रदान कर सकते हैं।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आने के साथ जानकारी भी उपलब्ध करवा रहा है। धन्यवाद।